मनीष सिसोदिया की हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी, दस्तावेजों की जांच में देरी पर कोर्ट ने पूछा सवाल
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान 207 सीआरपीसी अनुपालन में देरी को लेकर ईडी और आरोपी के बीच बहस हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक कोर्ट ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। मौजूदा वक्त में मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें |
शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत? याचिका पर 15 अप्रैल को होगी आगे की सुनवाई
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान 207 सीआरपीसी अनुपालन में देरी को लेकर ईडी और आरोपी के बीच बहस हुई। इस दौरान जज ने दस्तावेजों के निरीक्षण में देरी पर दोनों से सवाल पूछे, मामले में अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Liquor Policy: संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने फिर बढ़ाई हिरासत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा है कि प्रत्येक आरोपी ने अब तक दस्तावेजों के निरीक्षण में कितना समय लिया है।