पैदलचाल जीतने बाद भी एशियाई क्वालीफाइंग मार्क नहीं छू सकी मंजू रानी, पढ़ें पूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 35 किलोमीटर पैदल चाल जीती लेकिन एशियाई क्वालीफाइंग मार्क नहीं छू सकी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मंजू रानी
मंजू रानी


भुवनेश्वर: राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी पंजाब की मंजू रानी ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 35 किलोमीटर पैदल चाल जीती लेकिन एशियाई क्वालीफाइंग मार्क नहीं छू सकी ।

24 वर्ष की रानी ने बेहद गर्मी और उमस के बीच तीन घंटे 21 मिनट और 31 सेकंड में रेस पूरी की । एशियाई खेलों का क्वालीफाइंग मार्क 2 : 58 . 30 है । उसने फरवरी में रांची में भारतीय पैदल चाल चैम्पियनशिप में 2 : 58.30 का समय निकाला था ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरियाणा के जुनैद खान ने पुरूष वर्ग में तीन घंटे 37 सेकंड का समय निकालकर जीत दर्ज की लेकिन एशियाई खेलों का दो घंटे 35 मिनट का क्वालीफाइंग आंकड़ा नहीं छू सके ।

यह भी पढ़ें | मंजू रानी ने राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग में 10 किमी का स्वर्ण पदक जीता

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी राम बाबू ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। उन्होंने रांची में दो घंटे 31 मिनट 36 सेकंड का समय निकालकर खिताब जीता था ।

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ सेमीफाइनल में चार खिलाड़ियों ने 52 . 96 सेकंड का एशियाई खेल क्वालीफाइंग मार्क पार किया । हरियाणा की अंजलि देवी ने 52 . 03 सेकंड का समय निकाला । तमिलनाडु की विद्या राज (52 . 43) दूसरे, हरियाणा की हिमांशी मलिक (52 . 46 ) तीसरे और महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा ( 52 . 73) चौथे स्थान पर रही ।

पुरूष वर्ग में केरल के मुहम्मद अजमल (45 . 51) ने टूर्नामेंट का रिकॉर्ड तोड़ा ।वहीं केरल ही ही राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी मुहम्मद अनस 45 . 63 सेकंड का समय निकालकर सेमीफाइनल हीट में दूसरे स्थान पर रहे ।

यह भी पढ़ें | विश्‍व युवा शतरंज में प्रगननंधा और बालिका वर्ग में दिव्‍या देशमुख करेंगी नेतृत्‍व

ओडिशा की स्रबानी नंदा ने 11 . 69 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं के 100 मीटर फाइनल में प्रवेश कर लिया । ज्योति याराजी ने 11 . 72 सेकंड के साथ फाइनल में जगह बनाई ।










संबंधित समाचार