Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की 117 वीं बार मन की बात, जानिये इस बार की खास बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की। ये साल 2024 का आखिरी एपिसोड है । पीएम ने इसमें डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, NCC, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर बात की थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने की मन की बात
पीएम मोदी ने की मन की बात


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की। ये साल 2024 का आखिरी एपिसोड है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2025 बस अब तो आ ही गया है। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पीएम मोदी के मन की बात की कुछ प्रमुख बातें

1) 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात हैं। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है। हमारा मार्गदर्शक है। संविधान की वजह से ही आज में आपसे बात कर पा रहा हूं।

2) प्रधानमंत्री ने राज कपूर को याद कर कहा की भक्ति गीत हों या रोमाटिंग गानें, दर्द भरे गाने हों, हर भाव को उन्होंने अपनी आवाज से जीवंत कर दिया।

यह भी पढ़ें | PM नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली में हुई लूट

3) एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा-पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है। टाइमलेस आर्ट की पहचान यही है।

4) पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल हमारे देश में पहली बार बर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट होने जा रहा है। उसी तरह वेब समिट में दुनिया भर के मीडिया और एंटरटेनमेंट के दिग्गज शामिल होंगे।

5) पीएम मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से, मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।

6) प्रधानमंत्री ने कहा कि KTB यानि कृष, तृष और बाल्टीबॉय, आपको शायद पता होगा बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज और उसका नाम है। KTB- भारत हैं हम और अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है।

यह भी पढ़ें | Mahashashti: आज पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

7) ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती। हाल ही में इसका सीजन-2 बड़े ही खास अंदाज में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया, गोवा में लॉन्च हुआ।

8) पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने से प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है। इस समय वहां जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. मेरा दिल और मन कुंभ क्षेत्र को देखकर खुश हो गया। उन्होंने कहा कि इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है। कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।

9) पीएम ने आगे कहा कि कुंभ की विशेषता इसकी विशालता में नहीं बल्कि इसमें करोड़ो लोग शामिल होते हैं, जिसमें लाखों लोग, कई संत, कई संप्रदाय शामिल होते हैं। 

10) पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ का संदेश है एक हो पूरा देश, दूसरे शब्दो में कहे कि गंगा की अविरल धारा न बंंटे समाज हमारा। उन्होंने कहा कि पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा। इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस चैटबॉट से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।










संबंधित समाचार