हार के बाद मनोज तिवारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केजरीवाल की जीत पर कहा..
आज दिल्ली चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। जिसमें आप पार्टी ने 70 में से कुल 63 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए भाजपा की हार के बाद मनोज तिवारी ने क्या कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः कड़ी हार के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP को बधाई देते हुए BJP नेता मनोज तिवारी ने कहा है- मैं दिल्ली के सभी मतदाता गणों को बधाई देता हूं। दिल्ली की जनता का जो ये जनादेश है उसे सिर माथे रखते हुए, मैं अरविंद केजरीवाल जी को बधाई देना चाहता हूं।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में भारी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुछ इस अंदाज में बयां की खुशी..
यह भी पढ़ें |
Manoj Tiwari की बेटी ने थामा BJP का दामन, जानिए रीति तिवारी के बारे में
साथ ही उन्होनें कहा है कि हमने खुद से काफी अपेक्षाएं रखीं थीं। हमारी अपेक्षाएं खरी नहीं उतरीं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके हिसाब से आपके पक्ष में निर्णय न हो तो मन निराश हो जाता है। लेकिन यही धैर्य का समय होता है। इस निराशा के समय में भी भाजपा को पहले से ज्यादा प्रतिशत वोट मिले हैं। 2015 में 32% और 2020 में 38.78% वोट भाजपा के पक्ष में पड़े हैं।
यह भी पढ़ेंः Delhi Election Results- बीजेपी को पीछे छोड़, दिल्ली में एक बार फिर से AAP की सरकार
Manoj Tiwari, Delhi BJP chief: We don't do politics of hate, we do politics of 'sabka saath sabka vikas'. Lot of things are said during elections but we never wanted that roads should be blocked for 60 days. We opposed that yesterday, we are opposing that today. #DelhiResults pic.twitter.com/E0BwnqgSy1
— ANI (@ANI) February 11, 2020
मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं हमारा अपना सर्वे होता है, प्रदेश अध्यक्ष को ये थोड़ी बोलना नहीं चाहिए कि हम जी हार गए हैं पहले ही। मेरा अनुमान गलत सिद्ध हुआ। 48 विधानसभा में पानी, सड़कों, स्कूल की बुरी स्थिति है उसके आधार पर हमने कल्पना की थी।