आंधी-तूफान ने एनसीआर समेत पश्चिमी यूपी में फिर बरपाया कहर, 6 लोगों की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

तेज आंधी-तूफान ने फिर एक बार अपना कहर बरपाया है। गर्मी से तप रहे लोगों को जहां इससे राहत मिली वहीं मौसम के कहर के कारण कई लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ा। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: आंधी-तूफान ने फिर एक बार दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई जगहों पर जमकर तबाही मचाई है। आंधी-तूफान की कहर से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य जख्मी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार और झारखंड में आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, अब तक 34 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | आंधी तूफान के कारण उत्तर प्रदेश में 10 लोगों की मौत, 28 घायल

शुक्रवार की रात कई इलाकों में भारी बारिश हुई और आंधी चली, जिसकी वजह से गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, पर इससे कई तरह की आफतें भी सामने आयी। तेज-आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गये, जिससे लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोगों को इस कारण जान से भी हाथ धोना पड़ा।

यह भी पढ़ें: यूपी: तेज आंधी-तूफान के कहर से 39 लोगों की मौत, कई जख्मी

यह भी पढ़ें | सावधान! यूपी में फिर कहर बरपा सकता है मौसम, 13-14 मई को तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की आशंका

तूफान के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए राहत-बचाव दल को मौके पर भेजा और बचाव का कार्य शुरू किये। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई थी, जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए थे।










संबंधित समाचार