कोरोना के कारण कई घरेलू उड़ानें-ट्रेन रद्द की जा सकती है: ट्रंप

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में कोरोना वायरस 'कोविड 19' के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में कई घरेलू उड़ानों और ट्रेनों का रद्द किया जा सकता है

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस 'कोविड 19' के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में कई घरेलू उड़ानों और ट्रेनों का रद्द किया जा सकता है।
 
कोरोना के संबंध में व्हाइट हाउस की तरफ से ब्रीफिंग के दौरान बुधवार को ट्रम्प ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि कई उड़ानें कोरोना से प्रभावित शहरों के लिए जा रही है जो मुझे शुरू से ही पसंद नहीं है।”

ट्रंप ने कहा कि वह हालांकि सभी घरेलू उड़ानों को रद्द करने के समर्थन में नहीं है लेकिन जल्द ही कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक प्रभावित शहरों में यातायात पर पाबंदी लगायी जा सकती है।  अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित न्यूयॉर्क शहर है जहां से समस्त देश में यह खतरनाक वायरस फैला है। ट्रंप ने हालांकि विशेष रूप से किसी भी शहर या मार्गों का नाम नहीं लिया।
 
अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से बुधवार तक करीब 4754 लोगों की मौत हो गयी है और देशभर में 213,000 लोग इस वायरस से संक्रमित है जो विश्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है। इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक 41920 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 852,486 लोग इससे संक्रमित हैं।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | President Trump on Corona: कोरोना की दूसरी लहर में देश बंद नहीं होगा- ट्रंप










संबंधित समाचार