ओशो रजनीश के कई अनुयायी ‘सन्यास माला’ पहनकर जबरन घुसे आश्रम में, जानिये पूरा मामला
दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के कई अनुयायियों ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को ‘सन्यास माला’ पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: दिवंगत आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के कई अनुयायियों ने आश्रम की जमीन को प्रबंधन द्वारा बेचने की कथित योजना के विरोध में बुधवार को ‘सन्यास माला’ पहनकर पुणे स्थित आश्रम में जबरन प्रवेश किया।
आश्रम के मामलों को देखने वाले ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन (ओआईएफ) प्रबंधन और शिष्यों के एक समूह के बीच मंगलवार से तनाव चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष के हंगामे से विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर 250 से अधिक अनुयायी कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित ओशो इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (ओआईएमसी) में घुस गए।
पुलिस ने आश्रम के बाहर से “हिंसक” हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसने पुलिस कर्मियों पर हमला करने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें |
करगिल योजना का विरोध करने पर 1999 में मुझे अपदस्थ किया गया: नवाज शरीफ
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति प्रदर्शनकारियों के समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन आश्रम परिसर में अनुयायियों के जबरदस्ती घुसने के बाद वह आक्रामक हो गया।