यूपी में आधी रात को कई पुलिस कप्तान बदले: सिद्दार्थनगर, कासगंज, हमीरपुर, जालौन के एसपी का तबादला

डीएन संवाददाता

यूपी में आधी रात को पुलिस कप्तानों का तबादले का खेल जारी है। सिद्दार्थनगर, कासगंज, हमीरपुर, जालौन के एसपी को बदल दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

तबादला आदेश
तबादला आदेश


लखनऊ: यूपी में आधी रात को सिद्दार्थनगर, कासगंज, हमीरपुर, जालौन के एसपी का तबादला किये जाने की खबर है। सूची के अनुसार कुल सात आईपीएस के तबादले किये गये हैं। पूरी लिस्ट:

1. यशवीर सिंह- एसपी सिद्दार्थनगर

2. रवि कुमार- एसपी जालौन

यह भी पढ़ें | IPS Transfer in UP: यूपी में 18 IPS अफसरों के तबादले; सिद्धार्थनगर, बलिया, कासगंज समेत 12 जिलों के SP बदले गए

3. बोत्रे रोहन प्रमोद- एसपी कासगंज

4. कमलेश दीक्षित- एसपी हमीरपुर

5. राम अभिलाष त्रिपाठी- एसपी (आऱ) अभिसूचना, गोरखपुर

यह भी पढ़ें | यूपी में IPS अफसरों के बंपर तबादले, संतकबीर नगर, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कासगंज, इटावा समेत कई जिलों के एसपी बदले गये

6. मनोज सोनकर- पीएससी फतेहपुर

7. नरेन्द्र सिंह- पीएसी आगरा










संबंधित समाचार