तेलंगाना में माओवादी कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया(फाइल)
कमांडर ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया(फाइल)


हैदराबाद: तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में कथित रूप से शामिल रहे प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

भाकपा (माओवादी) की ‘तेलंगाना स्टेट कमेटी एक्शन टीम’ का कमांडर एम. जोगैया उर्फ जंगू 2016 में पार्टी में शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना में माओवादी जोड़े ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जोगैया कई आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा था।

बयान में कहा गया है, ‘‘वह (जोगैया) विकास संबंधी गतिविधियों से अवगत है और उसने सामान्य जीवन जीने के लिए भाकपा (माओवादी) को छोड़ने का फैसला किया है।’’

यह भी पढ़ें | राजनाथ: सुकमा नक्सली हमले की जांच का आदेश










संबंधित समाचार