Maratha Reservation : आंदोलनकारियों ने जालना में पंचायत समिति कार्यालय को आग लगायी
मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र के जालना जिले में लोगों की भीड़ ने एक पंचायत समिति कार्यालय में आग लगा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जालना: मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र के जालना जिले में लोगों की भीड़ ने एक पंचायत समिति कार्यालय में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि आरक्षण समर्थक कुछ लोग ‘‘एक मराठा, लाख मराठा’’ के नारे लगाते हुए जिले में घनसावंगी में सोमवार रात को पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे और परिसर में तोड़फोड़ की तथा आग लगा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घनसावंगी थाने से एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस घटनास्थल पहुंची और आग को बुझाया लेकिन कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और दो कमरों के कार्यालय का फर्नीचर जल गया।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जालना में एक अन्य घटना में मराठा समुदाय के कुछ युवकों ने बदनापुर तहसील के शेलगांव गांव में सोमवार दोपहर को रेलवे फाटक पर ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: कांग्रेस ने स्थगित की 'जन संवाद यात्रा', पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बिगड़े हालातों के कारण लिया फैसला
प्रदर्शनकारी ट्रेन सेवा बाधित करने के प्रयास के तहत रेल पटरियों पर बैठ गए।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी एवं रेलवे के अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें ट्रेन सेवा रोकने के कानूनी परिणामों के बारे में बताया।
आरपीएफ उप-निरीक्षक संदीप कुमार ने कहा, ‘‘बातचीत के बाद प्रदर्शनकारी मौके से चले गए।’’
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे 25 अक्टूबर से जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में आरक्षण की मांग के समर्थन में अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र : जालना में 17 वर्षीय मंगेतर की हत्या कर युवक फरार
सोमवार को जरांगे ने प्रदर्शनकारियों से हिंसा और आगजनी में शामिल होने से परहेज करने का आग्रह किया था।
मराठा समुदाय के सदस्य अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।