Olympic trials: निखत से हाथ मिलाए बिना निकलने पर मैरीकॉम ने कही ये बात, मचा हंगामा

डीएन ब्यूरो

छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम ने बहुप्रतीक्षित ट्रॉयल में निखत जरीन को शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 9-1 के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही मैच खत्म होते ही बाक्सिंग हॉल के अंदर माहौल तनावपूर्ण रहा। जिसका कारण है दोनों खिलाड़ियों का एक-दूसरे के लिए व्यवहार। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

एमसी मैरीकॉम और निखत जरीन
एमसी मैरीकॉम और निखत जरीन


नई दिल्लीः आज शनिवार को एमसी मैरीकॉम ने बहुप्रतीक्षित ट्रॉयल में निखत जरीन को शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 9-1 के बड़े अंतर से हरा दिया और फरवरी में चीन में होने वाले मुक्केबाजी के पहले और अंतिम क्वालिफायर का टिकट हासिल कर लिया।

 एमसी मैरीकॉम

सभी निगाहें 51 किग्रा वर्ग में मणिपुर की मैरीकॉम और तेलंगाना की निखत के बीच टक्कर पर लगी हुयी थी। इस ट्रॉयल को कवर करने के लिये भारी संख्या में मीडिया और निखत के राज्य तेलंगाना के अधिकारी तथा पिता मौजूद थे। मुकाबले के 10 जजों ने 9-1 से मैरी के पक्ष में फैसला दिया।

यह भी पढ़ें | Sports News: मैरीकॉम को पद्मविभूषण और सिंधू को पद्मभूषण

मुकाबला हंगामाखेज़ रहा। दरअसल मुकाबला समाप्त होने के बाद मैरी ने निखत से हाथ नहीं मिलाया और गुस्से में रिंग से बाहर निकल गयीं। दूसरी ओर अपनी हार से निखत रो पड़ीं और उनके पिता जमील अहमद रिंग से बाहर निकलती मैरीकॉम पर बरस पड़े। माहौल अचानक गरम हो गया और हंगामा खड़ा हो गया। भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने सामने आकर बीच बचाव किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।


मैरीकॉम ने बाद में मीडिया से कहा कि निखत उनका सम्मान नहीं करना जानती हैं, इसलिए वह उनसे हाथ मिलाना पसंद नहीं करेंगी। मैरी ने साथ ही कहा कि उन्हें खुद को कितनी बार साबित करना पड़ेगा।










संबंधित समाचार