Madhya Pradesh: इंदौर में मास सुसाइड का प्रयास, फैक्ट्री के बाहर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर है। यहां एक फैक्ट्री के बाहर सात कर्मचारियों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

फैक्ट्री के बाहर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर
फैक्ट्री के बाहर 7 कर्मचारियों ने खाया जहर


भोपाल: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले सात कर्मचारियों ने गुरूवार को कारखाने के बाह एक साथ जहर खा लिया। बताया जाता है कि सभी कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया गया था और उनको सैलरी भी नही दी गई, जिससे क्षुब्ध कर्मचारियों ने यहां सामूहिक रूप से जान देने का प्रयास किया। खौफनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने बनाया रिकॉर्ड, 145 साल पुराने पुल का 6 दिन में निमार्ण, जानिये पूरा कहानी

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

जहर खाने वाले सभी कर्मचारियों को आनन-फानन में एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है। सातों कर्मचारी पिछले 20 सालों से इसी कंपनी में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: सेंट्रल जेल में गणेश चतुर्थी की धूम, हिंदू-मुस्लिम मिलकर बना रहे बप्पा की मूर्तियां

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: 'दो बेटियों के कारण परिवार की प्रताड़ना’’ पर दम्पति ने वीडियो बनाकर जहर खाया

सातों कर्मचारी फैक्ट्री गुरूवार सुबह पहुंचे और मालिक से मिलने की जिद करते रहे। जब मालिक ने मिलने से इनकार कर दिया तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी तबीयत बिगड़ती देख वहां मौजूद अन्य कर्मचारी उन्हें एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी का यहां उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक सभी कर्मचारी परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की अजमेरा वायर कंपनी में काम करते थे। ये कंपनी मॉड्यूलर किचन का सामान बनाने का काम करती है। बताया जाता है कि इन सातों कर्मचारियों को मालिक ने कंपनी से अचानक बहार निकाल दिया, जिससे कर्मचारियों ने डिप्रेशन में आकर ये कदम उठाया।










संबंधित समाचार