महराजगंज में भीषण आग का तांडव, खेतों में खड़ी 250 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों के सपने खाक, देखिये वीडियो
महराजगंज जनपद मे भीषण आग का तांडव का तांडव सामने आया है। यहां अचानक आग लगने से गेंहू की 250 एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में भीषण गर्मी कै बीच आग का बड़ा तांडव सामने आया है। यहां अचानक आग लगने से गेंहू की करीब 250 एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। गेहूं की फसल पककर तैयार थी लेकिन आग लगने से अब किसानों के सपने भी खाक हो गये। राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँच कर नुकसान का मुआयना कर रहे हैं। घटना की जांच जारी है।
आग का यह तांडव आज सदर तहसील के धनहा नायक के सिवान में सामने आयी। श्यामदेउरवा थाने के धनहा नायक, पंचदेउरी, रामपुर, मोतीपुर में खड़ी लगभग 250 एकड़ फसल जलकर राख हो गयी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: महराजगंज में खड़ी फसल जलने से किसानों के सपने हुए राख, बेटियों की नहीं उठ सकी डोली, बेटों की टली बारात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पंचदेउरी गाँव के सिवान में हाई टेंशन तार में शार्ट सर्किट हुआ और आग लगी है।
जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन लगभग घंटे भर बीतने के बाद भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुँच सकी। आग से भारी क्षति की बात सामने आई है।
यह भी पढ़ें |
UP: गेहूं की फसल पर बिजली के तारो से निकली चिंगारी का कहर, 30 एकड़ फसल हुई जलकर खाक
सूचना के बाद मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी पहुँच कर क्षेत्र का मुआयन कर रहे हैं। सुबह तक नुकसान के आंकड़े साफ होने की उम्मीद है।
इस मामले में तहसीलदार सदर राजेश लाल श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की लगभग 250 एकड़ खड़ी फसल जलने की सूचना है। घटना की जांच जारी है।