मथुरा: राधा रानी के भक्तों का गुस्सा झेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मथुरा पहुंचकर किया ऐसा काम कि सबका गुस्सा हो गया शांत

डीएन ब्यूरो

यूपी के मथुरा पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर में दर्शन करने से पहले की यह हरकत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बरसाना मंदिर में पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा।
बरसाना मंदिर में पहुंचे कथावाचक प्रदीप मिश्रा।


मथुरा:  कथावाचक प्रदीप के द्वारा राधारानी पर बयान देने के बाद वे आज अचानक बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर पहुंच गए। जहां उन्होंने दंडवत होकर माफी मांगी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बरसाना पहुंचे प्रदीप मिश्रा ने कुछ दिन पहले राधा रानी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद वे बरसाना स्थित राधा रानी के मंदिर पहुंचे और दंडवत प्रमाण करते हुए माफी मांगी। वे करीब 5 मिनट तक बरसाना में रहे। 

यह भी पढ़ें | Radha Ashtami: राधा रानी की भूमि बरसाना में राधा अष्टमी समारोह की तैयारियां जोरों पर, जानिये इसकी खास बातें

मंदिर से बाहर निकलने के बाद प्रदीप मिश्रा ने हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा ब्रजवासियों को बहुत बहुत बधाई। मैं राधा रानी के दर्शन करने के लिए यहां पधारा हूं। 

आपको बताते चलें कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपनी एक कथा के दौरान कहा था कि राधाजी बरसाना में नहीं बल्कि रावल गांव की रहने वाली थी। बरसाना में उनके पिता की कचहरी थी। वहां पर वे साल में एक बार जाती थी।

यह भी पढ़ें | Lathmar Holi: बरसाना के नन्दभवन में इस बार कुछ अलग तरह से मनाई जाएगी लट्ठमार होली, जानिये ये खास बातें

उन्होंने आगे कहा कि साल में एक बार जाना यानि बरसाना। उन्होंने आगे राधा रानी की शादी को लेकर भी टिप्पणी की। जिसके बाद मथुरा सहित अन्य जगहों पर लोगों ने उनका विरोध किया था. 

लोगों के विरोध के बीच प्रदीप मिश्रा की यह हरकत लोगों का गुस्सा शांत करने वाली है।










संबंधित समाचार