UP: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण में एक और वाद दायर, 20 जुलाई को होगी सुनवाई

डीएन ब्यूरो

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण में एक और वाद दायर किया गया है। अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार घोषित किए जाने से शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई न हो सकी और अदालत ने अब इस पर 20 जुलाई को सुनवाई करने का निर्णय किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह  (फाइल फोटो)
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह (फाइल फोटो)


मथुरा: मथुरा जिले की अदालत में चल रहे श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह प्रकरण में एक और वाद दायर किया गया है। अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार घोषित किए जाने से शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई न हो सकी और अदालत ने अब इस पर 20 जुलाई को सुनवाई करने का निर्णय किया है।

वादी पक्ष के अधिवक्ता दीपक देवकीनन्दन शर्मा ने शनिवार को बताया कि नागा बाबा के शिष्य गोपाल गिरि द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश नीरज गौड़ की अदालत में दाखिल किए गए वाद पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण सुनवाई न हो सकी। अदालत द्वारा प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: कृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद विवाद में नया मोड़, कोर्ट में एक और याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने बताया  गोपाल गिरि ने ठाकुरजी के भक्त के रूप में दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) में वाद दायर किया था। इसमें उनके द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान संबंधी 13.37 एकड़ जमीन के संबंध में पूर्व में हुए समझौते व डिक्री को चुनौती दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस वाद में भी अन्य के समान ही उप्र सुन्नी सेण्ट्रल वक्फ बोर्ड, शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान  श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को प्रतिवादी बनाया गया है। अब यह मामला 20 जुलाई को सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने ईदगाह समेत सम्पूर्ण जन्म स्थल की भूमि पर ठोका दावा, याचिका दायर, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार