Kerala flight crash: यूपी के पैतृक घर पहुंचा को-पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर, बनने वाले थे पिता, चारों ओर कोहराम
शुक्रवार शाम केरल विमान हादसे में जान गवांने वाले सह-पायलट अखिलेश का पार्थिव शरीर यूपी स्थित उनके पैतृक घर पहुंच गया है। अखिलेश के गांव में कोहराम मचा हुआ है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
मथुरा: शुक्रवार शाम को केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की भीषण दुर्घटना में यूपी के लाल अखिलेश कुमार की भी मौत हो गयी। अखिलेश कुमार हादसे का शिकार हुए इस विमान में को-पायलट थे। अखिलेश कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह उनके पैतृक घर मथुरा पहुंचा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
अखिलेश की मौत के अलावा इस हादसे का एक और दुखद पहलू यह है कि अखिलेश की शादी कुछ महीनों पहले ही हुई थी। वह 10 दिनों के बाद पिता भी बनने वाले थे लेकिन ईश्वर उन्हें बेटे को देखने के लिये जिंदा न रख सके।
रविवार सुबह अखिलेश का पार्थिव शरीर जैसे ही मथुरा स्थित उनके घर लाया गया, वहां कोहराम मच गया। उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिये दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। उनके घर और गांव में कोहराम मचा हुआ है और लोग उन्हें नम आखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: मथुरा में पुलिस जीप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत, मुख्य आरक्षी घायल
गौरतलब है कि दुबई से आ रहे हादसे का शिकार बने इस विमान में 190 लोग सवार थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737 विमान कोझिकोड में हवाईपट्टी से फिसलकर 30 फीट फाई में जा गिया था और दो टुकड़ों में बंट गया था। विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।