Uttar Pradesh: यूपी में भ्रष्टाचार का आरोपी परियोजना अधिकारी हरियाणा से गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में निलम्बित किये गये मथुरा जिला नगरीय विकास अधिकरण के परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में निलम्बित किये गये मथुरा जिला नगरीय विकास अधिकरण के परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिला नगरीय विकास अधिकरण में परियोजना अधिकारी के पद से निलम्बित किये गये रमेश कौशिक को भ्रष्टाचार, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बुधवार को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर मेरठ के भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें मेरठ जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Highway Robbery: हाइवे पर गाड़ियों को लूटने वाले कुख्यात इनामी गैंगस्टर को मुठभेड़ में घायल, जानिये UP STF की पूरी कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि कौशिक के खिलाफ एक विनिर्माण कम्पनी के कर्मचारी महावीर प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि वह कंपनी के काम के सिलसिले में जमा किए सुरक्षा धन का एफडीआर जारी करने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में कम्पनी कराए गए विकास कार्यों के बाबत भी पांच लाख रुपये बतौर कमीशन मांगे थे।
सूत्रों ने बताया कि सिंह ने परेशान होकर इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से की और कौशिक से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई। इस पर जिलाधिकारी ने कौशिक के खिलाफ सदर थाने में भारतीय दण्ड विधान और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने और पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिषेक तिवारी को जांच करने के आदेश दिये। जांच में परियोजना अधिकारी कौशिक को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मथुरा में आठ साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोस में रहने वाला चाचा गिरफ्तार