Mathura:पराली जलाने से रोकना पड़ा मंहगा, मथुरा में टीम को जिंदा जलाने की कोशिश,मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

डीएन ब्यूरो

मथुरा जिले में पराली जलाने से रोकने गई राजस्व टीम पर केरोसिन छिड़क कर जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पराली जलाने से रोकना पड़ा मंहगा
पराली जलाने से रोकना पड़ा मंहगा


मथुरा: मथुरा जिले में पराली जलाने से रोकने गई राजस्व टीम पर केरोसिन छिड़क कर जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला सूचनाधिकारी प्रशांत सुचारी द्वारा उप जिलाधिकारी (छाता) श्वेता सिंह के हवाले से दी गई सूचना के अनुसार प्राप्त सूचना के आधार पर छाता तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐंच में पराली जलाए जाने की घटना का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए गई राजस्व विभाग की टीम पर आरोपी किसान ब्रजकिशोर उर्फ कुक्कू व कुछ अन्य किसानों ने केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि आरोपियों ने मौके पर उपद्रव करने का प्रयास किया और टीम के सदस्यों के काम में बाधा डालते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। तहरीर के अनुसार आरोपी किसान वहां पहले से ही साथी किसानों के साथ केरोसिन, लाठी-डण्डे आदि लेकर खड़ा था। तहरीर के अनुसार आरोपी किसार ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की और क्षेत्रीय लेखपाल आदि पर भी डाल दिया।

उन्होंने बताया कि राजस्व टीम में नायब तहसीलदार (कोसीकलां) जितेंद्र सिंह के साथ क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश कुमार, लेखपाल आलोक रंजन, सचिव मौहम्मद रफीक व संग्रह सेवक रवि कुमार आदि भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अधिकारियों का कहना है कि उपद्रवियों को काफी समझा-बुझाकर राजस्व टीम को वहां से जान बचाकर निकाला जा सका। अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में कोसीकलां के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार राणा ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई तथा मुख्य आरोपी किसान ब्रजकिशोर उर्फ कुक्कू को गिरफ्तार करके शनिवार को विधिक प्रक्रिया पूरी करके जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस को प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके किसान को जेल भेज दिया गया है तथा प्रकरण की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार