मऊ: एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बना प्लाइवुड से भरा ट्रक, भीषण आग से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के मऊ में एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक्सप्रेसवे पर एक दौड़ता ट्रक आग का गोला बन गया। टायर फटने से ट्रक में भीषण आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें |
मऊ में बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोगों के घर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना मऊ में रानीपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद डिवाइडर की है। टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में भीषण आग लग गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा की झुग्गी बस्ती में भीषण आग, तीन दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुईं खाक
यह ट्रक हरियाणा से प्लाई लादकर पटना जा रहा था। इसी दौरान ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मेहनत के बाद ट्रक में लगी आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया।