मऊ: ग्रीन लैंड के अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, 95 मकानों को किया जाएगा जमींदोज़
यूपी के मऊ में ग्रीन लैंड से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन 95 मकानों का अतिक्रमण हटायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मऊ: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर ग्रीन लैंड को घेरकर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया जा चुका है। प्रशासन के अनुसार करीब 95 मकानों को हटाया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ के नेतृत्व में प्रशासन के अधिकारी अतिक्रमण हटाने का काम कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कई लोगों ने नदी के किनारों अतिक्रमण कर मकानों व दुकानों का निर्माण कर लिया है। जिसके कारण नदी भी प्रभावित हो रही है। साथ ही नदी किनारे ग्रीन लैंड की सुंदरता भी खराब हो रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: अतिक्रमण को लेकर सपा के नेता ने भाजपा पर बोला जबरदस्त हमला
आपको बताते चलें नदी किनारे अतिक्रमण कर बड़े-बड़े शोरूम खोल दिए हैं। कई सालों से अतिक्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी इरफान के शोरूम पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पास आवास नहीं है, उन लोगों को काशीराम आवास योजना के तहत आवास दिए जा रहे हैं।
एक व्यक्ति अभी झूठ बोल रहा था कि उसके पास रहने के लिए आवास नहीं है। जबकि जांच में उसके पास आवास पाया गया है। प्रशासन बरसात के मौसम में किसी को भी बेघर नहीं होने देगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रशासन ने ढहाया अवैध अतिक्रमण, कई मकानों पर चला बुलडोजर, आशियाना टूटता देख कई लोगों ने बहाये आंसू