मऊ: अवैध तमंचों और गहनों समेत दो शातिर गिरफ्तार, कार्रवाई में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शुक्रवार को पुलिस ने दो शातिरों को अवैध तमंचों और गहनों समेत गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर महिला अभियुक्त संग एक अभियुक्त को अवैध तमंचों और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर मोड़ का है। जहां पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान दोनों शातिर के पास से एक हैंडबैग में कई गहनों के अलावा 15000 रुपए नगद बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
मऊ: जनपद में चोरों का आतंक, पुलिस नाकाम
पुलिस द्वारा बरामद गहनों के बारे में पूछने पर महिला ने बताया कि परसों कैलेंडर तिराहे से रोडवेज पर जाते समय एक महिला ऑटो में बैठी थी। उसी के बैग में से ये सामान चुरा लिया था और उसमें से कुछ गहने मैंने एक दूर के आदमी को बेच दिए है।
पुलिस के अनुसार चोरी के गहनों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है। पुलिस ने दोनों अभिक्तों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Mau: मऊ में पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार