Mau News: मऊ में इलाज के दौरान महिला की मौत, किराये के घर में चल रह था अस्पताल, जमकर हंगामा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंधा मोड़ स्थित एक क्लिनिक में इलाज के दौरान डाक्टर की कथित लापरवाही के कारण एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। जिसके बाद क्लिनिक पर जमकर हंगामा किया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें: अमेठी में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, अस्पताल के CEO समेत चार के खिलाफ FIR दर्ज, 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मऊ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएमओ कार्यालय के महज 100 मीटर की दूरी पर शिफा क्लिनिक नाम से किराए के मकान पर एक फर्जी अस्पताल चल रहा था।

परिजनों ने बताया कि सुबह महिला की तबीयत खराब होने पर शिफा क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए। इस दौरान महिला मौत हो गई। पीड़ित परजिनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शिफा क्लिनिक के नाम से दो बेड लगे किराए के मकान में चल रहा था।

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ में बदले हालात, कड़ी सुरक्षा, जानिये ताजा स्थिति

यह भी पढ़ें: मरीज की अस्पताल में मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप, पीड़ित परिजनों का हंगामा

घटना की सूचना पर परिजनों ने क्लिनिक पर किया हंगामा। डाक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार