दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग 7,398 मेगावॉट तक पहुंची
दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग शुक्रवार को 7,398 मेगावॉट तक पहुंच गई। यह इस साल अबतक की सर्वाधिक मांग है।
नई दिल्ली: दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग शुक्रवार को 7,398 मेगावॉट तक पहुंच गई। यह इस साल अबतक की सर्वाधिक मांग है।
राज्य भार प्रेषण केंद्र (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर 7,398 मेगावॉट पर पहुंच गई।
इससे पहले, 14 जून को बिजली की मांग 7,226 मेगावॉट पहुंच गई थी। दिल्ली में पिछले साल जून में बिजली की सर्वाधिक मांग 7,601 मेगावाट रही थी।
यह भी पढ़ें |
MCD Election: एमसीडी चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज आप का पूर्व पार्षद बिजली के टावर पर चढ़ा
शहर की बिजली वितरण कंपनियों ने इस मौसम में बिजली की मांग के 8,100 मेगावॉट तक पहुंचने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) तथा बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) ने सफलतापूर्वक बिजली की मांग पूरी की।
दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमेटिड (टीपीडीडीएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने बिना बिजली कटौती के 2,163 मेगावॉट की अधिकतम मांग पूरी की।
यह भी पढ़ें |
नौ साल में बिजली क्षेत्र में कायापलट, अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने वाला बना देश: आर के सिंह
बीएसईएस दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली में बिजली वितरण करती है।
बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तमिलनाडु, केरल, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के साथ दीर्घकालिक बिजली व्यवस्था की गई है।