बसपा सुप्रीमो मायावती ने मदरसों के सर्वे को लेकर कही ये बात

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के मदरसों का सर्वे करा कर निजी मदरसों को गैर मान्यता प्राप्त घोषित किये जाने पर योगी सरकार की कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए बुधवार को कहा कि गैर सरकारी मदरसे यदि सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं तो फिर इनमें दखल क्यों दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मदरसों के सर्वे पर उठाये सवाल
मदरसों के सर्वे पर उठाये सवाल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने राज्य के मदरसों का सर्वे करा कर निजी मदरसों को गैर मान्यता प्राप्त घोषित किये जाने पर योगी सरकार की कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए बुधवार को कहा कि गैर सरकारी मदरसे यदि सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते हैं तो फिर इनमें दखल क्यों दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष के आंदोलन कुचलना भाजपा की तानाशाही प्रवृति है

मायावती ने मदरसों की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, “यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित करके लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक ‘गैर-मान्यता प्राप्त’ मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा पर धांधली का आरोप, जानिये क्या बोलीं मायावती

यह भी पढ़ें: बसपा प्रमुख मायावती बोलीं- फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ के समान

ये गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?”उन्होंने पूछा कि क्या सरकार गैर मान्यता प्राप्त घोषित किये गये निजी मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करेगी, जिस प्रकार बसपा सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान हेतु खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी?

यह भी पढ़ें | बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों और पिछड़ों को लेकर इस पार्टी पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।”गौरतलब है कि योगी सरकार ने हाल ही में प्रदेश के मदरसों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का हवाला देकर इनका सर्वे कराया है।

सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश के 7500 से अधिक निजी मदरसे गैर मान्यता प्राप्त श्रेणी में शामिल बताये गये हैं। ऐसे में सभी की नजरें अब इन मदरसों के बारे में सरकार के अगले कदम पर टिकीं हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार