आंबेडकर जयंती पर मायावती ने भाजपा समेत पीएम मोदी पर साधा निशाना
डॉ भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को दोहरे मापदंड से किसी भी तरह का कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला है। पूरी खबर..
लखनऊ: डॉ भीमराव आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को दोहरे मापदंड से किसी भी तरह का कोई भी लाभ नहीं मिलने वाला है। सिर्फ बाबा साहब के नाम योजनाएं शुरू करने और उनसे जुड़े स्मारकों के उद्घाटन से दलितों का विकास नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें |
खोये जनाधार के आधार को इस तरह मजबूत करेंगी माया
एससी/एसटी एक्ट पर बोलते उन्होंने कहा कि अब इसका असर कम हो गया है। आज देशभर में दलितों के साथ उत्पीनड़न हो रहा है। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान एससी-एसटी एक्टा के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। अगर बीजेपी को दलितों के दिल में जगह बनानी है तो उन्हें दलितों के उत्थान के लिए काम करना होगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कांग्रेस में बसपा नेता का विरोध पड़ा भारी, संजय दीक्षित 6 साल के लिये आउट
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री इस इस मुद्दे पर नीयत साफ़ है तो वो कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करने बजाय अध्यानदेश जारी कर दे। वहीं उन्नाव में रेप घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।