MCD Election: करोल बाग-सिटी SP जोन में जीते AAP के उम्मीदवार, देखे रिज्लट
19 महीने की देरी से हुआ यह चुनाव कई नजरिए से अहम है। यह चुनाव तय करेगा कि एमसीडी की सबसे ताकतवर बॉडी स्टैंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा। स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी (Standing Committee) का चुनाव (Election) बुधवार को हुआ। चुनाव के दौरान AAP और बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। दिल्ली नगर निगम के 12 जोन में से 7 जोन में बीजेपी, तो पांच जोन में आम आदमी पार्टी को बहुमत है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करोल बाग जोन के चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी के राकेश जोशी, डिप्टी चेयरमैन पद पर पार्टी की ज्योति गौतम और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर पार्टी के ही अंकुश नारंग ने जीत दर्ज की। वहीं, सिटी एसपी जोन में चेयरमैन पद पर आम आदमी पार्टी के मोहम्मद सादिक जबकि डिप्टी चेयरमैन के पद पर किरण बाला जीती हैं।
यह भी पढ़ें |
MCD की स्टैंडिंग कमिटी सदस्य के चुनाव में बवाल, AAP ने किया बहिष्कार
क्यों अहम है यह चुनाव?
दिल्ली नगर निगम (MCD) के वार्ड और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, 19 महीने की देरी से हुआ है. यह चुनाव तय करेगा कि एमसीडी की सबसे ताकतवर बॉडी स्टैंडिंग कमेटी पर किसका कब्जा होगा। स्टैंडिंग कमेटी में 18 सदस्य होते हैं। 12 जोन से 1-1 सदस्य चुना जाता है, जबकि 6 सदस्यों का चुनाव सदन में होता है. स्टैंडिंग कमेटी को मेयर से भी ज्यादा ताकतवर माना जाता है, क्योंकि एमसीडी से जुड़े सारे फैसले यहीं से होते हैं। इसलिए हर पार्टी स्टैंडिंग कमेटी पर कब्जा करना चाहती है. स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन का पद जिसके पास होगा, उसका एमसीडी पर कंट्रोल बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें |
MCD के पेंशनभोगियों के लिए खुश खबरी, भुगतान के लिए 15 करोड़ रुपए हर महीने जारी करेगी एमसीडी
तीन पार्टियों के 60 पार्षद रेस में
आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के 60 पार्षद 12 एमसीडी जोन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति सदस्य के पद की दौड़ में हैं।