Maharashtra: परीक्षा के तनाव में मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने छत से कूदकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

पुणे के सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार की सुबह कॉलेज से जुड़े अस्पताल की छत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या
मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या


पुणे: पुणे के सरकारी बी जे मेडिकल कॉलेज के 21 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार की सुबह कॉलेज से जुड़े अस्पताल की छत से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवती पिछले कुछ दिनों से पढ़ाई और परीक्षा के तनाव के कारण परेशान थी। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | Ragging: मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश, पढ़िये पूरा आदेश

उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर ससून जनरल अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि उसके माता-पिता उसे परामर्श के लिए एक मनोचिकित्सक के पास भी ले गए थे और पिछले तीन दिनों से उसके साथ थे।

यह भी पढ़ें | एनडीए कैडेट ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

पुलिस उपायुक्त स्मार्तना पाटिल ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के सही कारणों जांच की जारी है।










संबंधित समाचार