चिकित्सा उपकरण क्षेत्र स्वास्थ्य जगत का आवश्यक अंग

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि चिकित्सा उपकरण क्षेत्र स्वास्थ्य जगत का एक महत्वपूर्ण घटक है और भारत 2047 तक अपने स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने के दृष्टिकोण के साथ समग्र प्रयास कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया


नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि चिकित्सा उपकरण क्षेत्र स्वास्थ्य जगत का एक महत्वपूर्ण घटक है और भारत 2047 तक अपने स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने के दृष्टिकोण के साथ समग्र प्रयास कर रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मांडविया ने यहां ‘मेडटेक मित्र: ए स्ट्रेटेजिक इनीशियेटिव टू इम्पॉवर मेडटेक इनोवेटर्स एंड एडवांस हेल्थकेयर सॉल्यूशन्स’ का उद्घाटन ऑनलाइन तरीके से करते हुए यह बात कही।

यह भी पढ़ें | सरकार स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रही

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘मेडटेक मित्र’ एक ऐसा मंच है जिससे देश की युवा प्रतिभाओं को अपने अनुसंधान, ज्ञान आदि को अंतिम आकार देने में मदद मिलेगी।

मांडविया ने कहा, ‘‘चिकित्सा उपकरण क्षेत्र भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण और अभिन्न हिस्सा है।’’

यह भी पढ़ें | Heat Waves: देश के कुछ हिस्सों में 'लू' की स्थिति के निपटने के लिये जानिये सरकार की ये खास तैयारियां

उन्होंने कहा कि देश ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के साथ स्वास्थ्य को लेकर समग्र सोच अपना रहा है जिसमें देश में स्वास्थ्य परिदृश्य में 2047 तक बदलाव लाना है।

चिकित्सा उपकरण क्षेत्र की प्रगति को रेखांकित करते हुए मांडविया ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भारत 2030 तक 50 अरब डॉलर का उद्योग बन जाएगा।’’










संबंधित समाचार