गंदगी फैलाने से रोकने पर मेडिकल छात्रों ने की सफाई कर्मियों की पिटाई, वीडियो वायरल, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जन्मदिन के जश्न के दौरान सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने से रोके जाने को लेकर सफाई कर्मियों को पीटने के आरोप में पुलिस ने तीन मेडिकल छात्रों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेडिकल छात्रों ने सफाई कर्मियों को पीटा
मेडिकल छात्रों ने सफाई कर्मियों को पीटा


इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जन्मदिन के जश्न के दौरान सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने से रोके जाने को लेकर सफाई कर्मियों को पीटने के आरोप में पुलिस ने तीन मेडिकल छात्रों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें | मध्य प्रदेश: छत से कूदने के प्रयास में फांसी लगने से पालतू कुत्ते की मौत, मालिक पर मामला दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीष अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि सफाई कर्मियों की शिकायत पर शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के तीन छात्रों के खिलाफ धारा 294 (गाली-गलौज), धारा 323 (मारपीट) और धारा 506 (धमकाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल छात्रों का एक समूह छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक से डेढ़ बजे के बीच सरवटे बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर अपने एक साथी का जन्मदिन मना रहा था और इस दौरान वे एक-दूसरे पर केक फेंक कर सड़क पर गंदगी फैला रहे थे।

यह भी पढ़ें | नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को निर्वस्त्र करके पीटा , जूते-चप्पल की माला पहनाई ,जानिए पूरा मामला

डीसीपी ने कहा, ‘‘नगर निगम के चार-पांच सफाई कर्मचारियों ने जब मेडिकल छात्रों को सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने से रोका, तो उन्होंने सफाई कर्मियों को पीट दिया। मारपीट में सफाई कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।’’

उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार