मेरठ: ड्यूटी पर तैनात सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी

डीएन ब्यूरो

यूपी के मेरठ में थाने में तैनात सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की न्यूज़..



मेरठ: फलावदा थाने में तैनात सिपाही अंकुर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह सिपाही का शव फलावदा पुलिस चौकी से तकरीबन 800 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: महिला ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, वकील पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तैनाती के दो दिन बाद सिपाही की मौत

कांस्टेबल अंकुर वर्दी में तैनात थे। बताया गया कि वह गुरुवार रात में गश्त के लिए निकले थे। घटना के बाद एसपी देहात राजेश कुमार व सीओ मवाना भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी देहात का कहना है कि मौके से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सिपाही के सिर में गोली मारी गई है। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को जांच के लिए बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ें: मेरठ: लाखों की ठगी का फरार आरोपी दिखा गुर्जर अधिकार रैली के पोस्टर में

यह भी पढ़ें | एटा: दबंगो ने खेत में सो रहे किसान की गोली मारकर की हत्या, परिवार में मचा कोहराम

सिपाही अंकुर चौधरी शामली के मंडोरा के रहने वाले थे। वह साल 2015 में यूपी पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद से फलावदा थाने में ही तैनात थे। पुलिस अफसर की हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं आत्महत्या पर भी जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार