यूपी पंचायत चुनाव: प्रत्याशी की परोसी शराब पीने से मेरठ में 4 वोटर्स की मौत, 2 गंभीर, प्रशासन में खलबली
सोमवार को उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये चल रहे तीसरे चरण की वोटिंग के बीच एक बड़ी घटना सामने आयी है। वोटर्स को बांटी गई शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। पढिये पूरी रिपोर्ट
मेरठ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिये आज सोमवार को तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। जारी मतदान के बीच मेरठ से एक बड़ी घटना सामने आयी है। चुनाव में वोटर्स के लिये बांटी गई शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। माना जा रहा है कि यह अवैझ शराब से जुड़ा मामला हो सकता है, जो वोटरों को लुभाने के लिये बांटी गयी। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना इंचौली थाना क्षेत्र के साधारणपुर गांव की है। बताया जाता है कि गांव में प्रधान पद के प्रत्याशियों ने कुछ लोगों को वोट के लिये शराब बांटी थी। शराब पीने के बाद छह लोगों की हालत बिगड़ गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से बीमार दो लोगो को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना के बाद गांव में पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा दो लोगों का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस ने गांव से दो शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है। बताया जाता है कि मृतकों के परिजनों द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार किया जा रहा है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
शराब पीने से जिन ग्रामीणों की मौत हुई, उनमें नीरज, कपिल, बिजेंद्र और दीपक शामिल है। शराब पीने के बाद गंभीर स्थिति में अमित और पंकज को शोभापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने बिजेंद्र और दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया था जबकि नीरज और कपिल के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में फिर अवैध शराब का कहर, दो दिनों में सात लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम, जांच में जुटा प्रशासन
इस घटना को लेकर एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस घटना समेत मौत के कारणों की जांच कर रही है। मौके पर फोरेंसिंक टीम को भेजा गया है, सैंपल लेकर जांच की जायेगी। यह पता लगाया जायेगा की ये मौतें शराब पीने से हुई या किसी बीमारी से। पुलिस जांच में जुटी हुई है।