Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति की हत्या करने वाली मुस्कान प्रेमी संग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में रखे ड्रम में लाश के टुकड़े मिले हैं। इस घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मेरठ: सौरभ हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। सौरभ नामक युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने रची थी। यह मामला न केवल सौरभ की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या को उजागर करता है, बल्कि मुस्कान की बेजोड़ बेखौफी को भी दर्शाता है, जिसने हत्या के बाद अपने प्रेमी के साथ हनीमून मनाने का साहस जुटाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यूपी के मेरठ में बुधवार को एक घर में एक जमा हुआ सीमेंट से भरा प्लास्टिक का ड्रम रखा था। इस ड्रम में लाश के टुकड़े मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत की है। इस मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 13 दिन पहले पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला चले गए, जहां उन्होंने एक मंदिर में शादी की। इसके बाद, दोनों ने मनाली में हनीमून मनाने की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के लिए उन्होंने पहले से ही होटल ऑनलाइन बुक कर रखा था।
यह भी पढ़ें |
Auraiya Murder Case: औरैया में मेरठ जैसा हत्याकांड! पत्नी की खौफनाक हरकत से दहल जाएगा दिल; जानें कत्ल की कहानी
हालांकि, जब उनकी छुट्टी समाप्त हुई और दोनों वापस मेरठ लौटे, तब मुस्कान और साहिल ने मंगलवार की सुबह, एक ड्रम को घर के बाहर फेंकने की कोशिश की, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े थे। लेकिन जब वे स्वयं इसे नहीं उठा पाए, तो मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। मजदूर भी ड्रम को उठाने में असफल रहे। अंत में, ई-रिक्शा चालक भी वहां से चला गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। इसके पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ड्रम को जब्त कर लिया और जांच शुरू की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि यह हत्या एक पूर्व मर्चेंट नेवी कर्मचारी की थी, जिसे उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अंजाम दिया। उनके द्वारा शव को टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरकर सीमेंट में जमा दिया गया था। उन्होंने कहा मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
इस मामले में सौरभ के परिवार को गहरा सदमा लगा है। उनकी पांच साल की बेटी, पीहू, अब अपनी मां की करतूत के कारण ममतामयी प्रेम से वंचित होकर अकेली रह गई है। सौरभ की मां, रेनू, पीहू को अपने साथ ले जाने की बात कही हैं, ताकि वह अपने बेटे की याद में जी सके।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में नहीं थम रही Crime की रफ्तार, चंद महीनों में तीसरी वारदात से गांव में हड़कंप
पुलिस का कहना है कि यह मामला काफी जटिल है और इसमें आगे की जांच जारी रहेगी।