मेरठ: पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़.. एक बदमाश घायल
मेरठ पुलिस लगातार बदमाशो की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है। उसी के तहत एक फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
मेरठ: मेरठ पुलिस लगातार बदमाशो की कमर तोड़ने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है। मेरठ में आज एक बार फिर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
आपको बता दें कि दौराला थाना इलाके के बाहरी छोर पर पुलिस को संदिग्धों की सूचना मिली थी, इलाके के मछरी गांव के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। घायल बदमाश का नाम अक्षय यादव है जिस पर कंकरखेड़ा थाना इलाके में हाल ही में हुई एक लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
क्रॉस फायरिंग में पुलिस ने भी बाइक सवार बदमाश पर जवाबी फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें 1 गोली बदमाश के पैर में लगी और वह बाइक लेकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया साथ ही उसके जुड़े अन्य मामलों की भी छानबीन कर रही है ।