मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से कुख्यात बदमाश जख्मी, घटना को अंजाम देने की फिराक में था शातिर
यूपी पुलिस आये दिन बदमाशों का सफाया करने में जुटी है। इसी कड़ी में पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
मेरठ: नोचन्दी पुलिस ने लूट की कई घटनों को अंजाम देने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक शातिर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि ग्रे कलर की पल्सर बाइक पर सवार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और जगह जगह बाइक सवारों की चेकिंग करने लगी। इसी दौरान थाना नोचन्दी पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने बाइक रोकने के इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस भी जवाबी फायरिंग करने लगी। तभी बाइक पर बेठे एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी जबकि उसका साथी मौका देखकर बाइक छोड़कर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
वहीं एसपी सिटी रणविजय ने बताया के बदमाश पुलिस पर लगातार फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सतीश उर्फ़ सनी के रूप में हुई जो थाना खरखोदा छेत्र का निवासी है। इस बदमाश ने लूट की कई घाटनाओ को अंजाम दिया है और वो किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में था जब उसे गिरफ्तार किया गया। बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
मेरठ में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: कुख्यात अपराधी गिरफ्तार