मेरठ में जब हवाई जहाज से गांव में गिरे 2 गोले, मची अफरा-तफरी
मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र के गांव माछरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बुधवार को आसमान से अचानक दो गोले मकानों पर गिरे और इससे तेज धमाका हुआ। गनीमत यह रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
मेरठः किठौर थानाक्षेत्र के गांव माछरा में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां आसमान से गोले बरने लगे और इससे वहां एक के बाद एक धमाके होने लगे। इस मंजर को देखकर घरों में बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए तुरंत घरों से बाहर निकले और इधर-उधर भागने लगे।
घटना बुधवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यहां गांव माछरा में एक विमान से दो गोले दो मकानों में गिरे और उसके बाद बड़ी जोर से धमाका हुआ। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्लेन जिस प्लेन से यह गोले यहां गिरे वह हिंडन एयरबेस का प्लेन रहा होगा जिसने अभ्यास के दौरान ये गोले गिराए होंगे।
यह भी पढ़ेंः आसमान में खत्म हुआ जहाज का तेल..जानिये, फिर क्या हुआ 370 यात्रियों के साथ
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मेरठ में तेज धमाके के साथ गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, दो की मौत, कई लोग मलबे में दबे
लेकिन फौरी तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची किठौरी थाना पुलिस ने यहां से नमूने ले लिए है। थाना प्रभारी का कहना है कि फिलहाल मामले में जांच चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि वह जब खेत में काम कर रहे थे तो तब यहां विमान से ये गोले गिरे और उसके बाद जोरदार धमाका हुआ । उनका कहना है कि यहां कई दिनों से आसमान में प्लेन उड़ रहे हैं यह पहली बार है जब विमान से गांव में गोले गिरे।
यह भी पढ़ें |
रिश्ते हुए तार-तार.. मौसी पर ही लगाया करोड़ों के जेवर और नकदी हड़पने का आरोप
इस घटना को लेकर अनिल ढींगरा का कहना है कि आसमान से जुली हुई वस्तु गिरने की सूचना उन्हें देर शाम को पता चली थी। मामले में किठौरी के एसडीएम से बातचीत जारी है। आसमान से आखिर गिरा क्या था इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। सेंपल की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।