Meerut Sourabh Murder Case: मेरठ जेल से आई बड़ी खबर! मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

डीएन ब्यूरो

पति सौरभ राजपूत की हत्या के इल्जाम में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट आई पॉजिटिव


मेरठ: पति सौरभ राजपूत की हत्या के इल्जाम में मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। खुद सीएमओ ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। जांच के लिए जिला अस्पताल से एक टीम जेल पहुंची थी, क्योंकि, जेल प्रशासन ने प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए सीएमओ को पत्र लिखा था।  

यह भी पढ़ें | मेरठ: लावारिस सूटकेस में मिला 8 साल के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मेरठ जेल प्रशासन ने इस संबंध में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को एक पत्र भेजा था। पत्र में गाइनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ) को जेल भेजने की मांग की गई थी ताकि मुस्कान और एक और अन्य महिला की जांच कराई जा सके, साथ ही आवश्यकतानुसार उनका गर्भावस्था परीक्षण (प्रेगनेंसी टेस्ट) भी किया जा सके। ऐसे में आज यानी सोमवार को जिला अस्पताल से महिला डॉक्टर मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंची थीं। 

यह भी पढ़ें | Dynamite Alert I Family Murder I एक कमरा, 5 लाशें, एक झटके मे परिवार खत्म, फैमली मर्डर पर उठे सवाल

जेल प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मुस्कान की तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसे कोई गंभीर समस्या नहीं है। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुस्कान की हालत जेल में बिगड़ गई है, लेकिन मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने इस बात को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि मुस्कान न केवल स्वस्थ है, बल्कि नशे के लक्षण भी अब पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं। 










संबंधित समाचार