Mercedes : मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई कारें, जानें कीमत और फीचर्स

डीएन ब्यूरो

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारत में अपनी दो दमदार गाड़ियों को लॉन्च किया है। अगर आप भी एक परफॉर्मेंस व्हीक्ल चलाने की ख्वाहिश रखते हैं इन गाड़ियों के फीचर्स जान हैरान रह जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए गाड़ियों से जुड़ी सारी जानकारी।

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई कारें (फाइल फोटो)
मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई कारें (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः  मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी AMG E 53 4Matic+ और E 63 S 4Matic+ को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी का कहना है कि ये दोनों कारें उन लोगों के लिए हैं जो एक परफॉर्मेंस व्हीक्ल चलाने की ख्वाहिश रखते हैं।

भारतीय बाजार में Mercedes-AMG E 53 4Matic+ की एक्स-शोरूम कीमत 1.02 करोड़ रुपये है। वहीं, Mercedes-AMG E 63 S 4Matic+ की कीमत 1.70 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें | फटी रह गई लोगों की आंखें.. जब 5 साल के बच्चे ने 4 हजार पुशअप कर जीती चमचमाती मर्सिडीज

फिचर्स
इस गाड़ी में आपको  एएमजी-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल और फ्लैट एलईडी हेडलैम्प के साथ नई स्टाइल का फ्रंट सेक्शन दिया गया है। नए एएमजी वाहनों के इंटीरियर में हाई क्वालिटी वाले मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। सीटों को नप्पा लेदर अपहोल्सट्री दी गई है और फ्रंट सीट बैकरेस्ट में "एएमजी" बैज के साथ एएमजी-स्पेसिफिक सीट अपहोल्स्ट्री लेआउट है। 

टचस्क्रीन और टचपैड के साथ एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल प्लस एएमजी-स्पेसिफिक डिस्प्ले और सेटिंग्स मिलती हैं।

यह भी पढ़ें | Automobile: मर्सिडीज प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत में लॉन्च हो सकती है मर्सिडीज की सस्ती कार, जानें कीमत

 AMG E 63S में नए 20-इंच 5-ट्विन-स्पोक लाइट-अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं, वहीं AMG E 53 4M+ में एयरोडायनामिक रूप से अनुकूलित 5-ट्विन-स्पोक डिजाइन में 19-इंच के लाइट-अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इंजन
Mercedes AMG E53 में मर्सिडीज के ईक्यू बूस्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर इंजन मिलेगा। नई Mercedes AMG E 63S में 4.0-लीटर V8 बायटर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 603 hp का पावर और 850 Nm का टार्क जेनरेट करता है। 










संबंधित समाचार