यूपी में अगले 4 दिन कहीं राहत तो कहीं आफत, भारी से भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यूपी में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
लखनऊ: पहाड़ों और नेपाल में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। अब मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में भरी बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अगस्त माह में हो सकती है अच्छी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोमवार को यूपी के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी और मिर्जापुर के साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में मुहर्रम का जश्न, इमाम हुसैन को किया जा रहा याद
यहां बारिश का यलो अलर्ट
सोमवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, कुशीनगर, चंदौली, वाराणसी, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, बलरामपुर व आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि बारिश की चेतावनी से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में दुश्वारियां भी बढ़ेंगी। खासकर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में हालात और बिगड़ने सकते हैं।