आवागमन सुगम करने के साथ मेट्रो देती है हजारों को रोजगार: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुंशी पुलिया से लेकर अमौसी हवाई अड्डा तक मेट्रो से सफर किया। इस दौरान उनके साथ कन्नौज से सांसद डिंपल यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, अहमद हसन समेत अन्य सपा नेता भी मौजूद रहे।
लखनऊ: अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ मेट्रो से सफर किया। इस दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होने कहा यह यातायात का ऐसा माध्यम है जिसके निर्माण और संचालन से लोगों को रोजगार मिलता है।
लखनऊ मेट्रो में बैठे अखिलेश यादव.. साथ में डिम्पल यादव और आज़म खान भी@samajwadiparty @yadavakhilesh @dimpleyadav pic.twitter.com/9Fee3gBayU
यह भी पढ़ें | डिंपल यादव ने किया कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन, सपा कार्यकर्ताओं और जनता में दिखा भारी जोश
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) March 10, 2019
अपने मेट्रो के सफर के दौरान उन्होंने बताया लखनऊ मेट्रो के चलने से शहर की ट्रैफिक समस्या कम होगी। साथ ही प्रदेशभर में मेट्रो के माध्यम से 10,000 से अधिक लोगों को अब तक रोजगार मिल चुका है। वहीं इतने कम समय में मेट्रो के चलने को लेकर अखिलेश यादव ने मेट्रो एमडी कुमार केशव की जमकर तारीफ की।
हालांकि इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल सपा सरकार में किए गए कामों का श्रेय लेने में लगी है। लेकिन जनता सब समझती है चुनाव में इसका जवाब भी जनता देगी।