आवागमन सुगम करने के साथ मेट्रो देती है हजारों को रोजगार: अखिलेश यादव

डीएन ब्यूरो

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुंशी पुलिया से लेकर अमौसी हवाई अड्डा तक मेट्रो से सफर किया। इस दौरान उनके साथ कन्नौज से सांसद डिंपल यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान, अहमद हसन समेत अन्‍य सपा नेता भी मौजूद रहे।



लखनऊ: अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ मेट्रो से सफर किया। इस दौरान उन्‍होंने लखनऊ मेट्रो की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्‍होने कहा यह यातायात का ऐसा माध्‍यम है जिसके निर्माण और संचालन से लोगों को रोजगार मिलता है। 

अपने मेट्रो के सफर के दौरान उन्होंने बताया लखनऊ मेट्रो के चलने से शहर की ट्रैफिक समस्या कम होगी। साथ ही प्रदेशभर में मेट्रो के माध्यम से 10,000 से अधिक लोगों को अब तक रोजगार मिल चुका है। वहीं इतने कम समय में मेट्रो के चलने को लेकर अखिलेश यादव ने मेट्रो एमडी कुमार केशव की जमकर तारीफ की।

हालांकि इस दौरान उन्‍होंने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा भाजपा सरकार केवल सपा सरकार में किए गए कामों का श्रेय लेने में लगी है। लेकिन जनता सब समझती है चुनाव में इसका जवाब भी जनता देगी।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मां विंध्यवासिनी के दरबार में अपनी माता संग डिंपल यादव ने लगायी हाजिरी, टेका मत्था, एक झलक पाने को कार्यकर्ता दिखे बेकरार










संबंधित समाचार