मेक्सिको में अमेरिकी परिवार के नौ लोगों की हत्या
उत्तरी मेक्सिको में एक अमेरिकी परिवार की तीन महिलाओं तथा तीन बच्चे समेत कम से कम नौ लोगों की एक मादक पदार्थ तस्कर समूह द्वारा घात लगाकर हमले में हत्या कर दी गयी।
मेक्सिको सिटी: उत्तरी मेक्सिको में एक अमेरिकी परिवार की तीन महिलाओं तथा तीन बच्चे समेत कम से कम नौ लोगों की एक मादक पदार्थ तस्कर समूह द्वारा घात लगाकर हमले में हत्या कर दी गयी।
यह भी पढ़ें: आज ही के दिन मेक्सिको में सीवर गैस विस्फोट में 200 लोगों की हुई थी मौत
यह भी पढ़ें |
ट्रम्प ने जतायी अमेरिका, मेक्सिको-कनाडा के बीच व्यापारिक समझौता होने की उम्मीद
अधिकारियों ने कहा कि परिवार के सभी सदस्य चिहुआहुआ स्टेट में रहते थे और मूल रूप से अमेरिकी नागरिक थे। सभी सदस्य सोमवार दोपहर को चिहुआहुआ से सोनोरात स्टेट की तरफ दो वाहनों से जा रहे थे की तभी तस्करों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया।
मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने इस घटना पर कहा, “ परिवार शायद गलती से एक आपराधिक समूह का शिकार बन गया जो इलाके को अपने कब्जे में करने के लिए लड़ाई कर रहे है।”
यह भी पढ़ें |
International News: अमेरिका में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
यह भी पढ़ें: मैक्सिको के एक अस्पताल में भीषण धमाका, 14 लोग गंभीर घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करों के समूह द्वारा उनके वाहनों पर गोलीबारी में पीड़ितों की मौत हो गई और बाद में उनके वाहनों को आग लगा दी गई। हमले में छह बच्चे घायल भी हुए है। (वार्ता)