Bullfighting: मेक्सिको की अदालत ने बुलफाइट पर लगाई रोक, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

एक अदालत ने दुनिया के सबसे बड़े बुलरिंग प्लाजा मेक्सिको में होने वाले बुलफाइट पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेक्सिको की अदालत ने बुलफाइट पर लगाई रोक (फाइल फोटो)
मेक्सिको की अदालत ने बुलफाइट पर लगाई रोक (फाइल फोटो)


मेक्सिको सिटी: मेक्सिको की एक अदालत ने दुनिया के सबसे बड़े बुलरिंग प्लाजा मेक्सिको में होने वाले बुलफाइट पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है। फोर्ब्स मेक्सिको ने यह रिपोर्ट दी हैं।

यह भी पढ़ें | Gyanvapi Survey: मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी सर्वे को लेकर कोर्ट में दी नई अर्जी, जानिये क्या है मांग

रिपोर्ट के अनुसार नागरिक संघ जस्टिसिया जस्टा ने बुलफाइट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। एसोसिएशन ने कहा कि बुलफाइट मेक्सिको सिटी में महिलाओं हिंसा से मुक्त जीवन जीने के कानून का उल्लंघन करती है।

यह भी पढ़ें | डोमिनिकन गणराज्य में भयंकर विस्फोट.. चार की मौत, 45 घायल

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह निषेधाज्ञा अस्थायी है। दो जून को जज यह तय करेंगे कि बुलफाइटिंग पर प्रतिबंध लगाया जाए कि नहीं।उल्लेखनीय है कि प्लाजा मेक्सिको बुलरिंग मैदान की क्षमता 40 हजार अधिक लोगों की है और यह मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में स्थित है। (वार्ता)










संबंधित समाचार