अरुणाचल प्रदेश: एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 जवानों की मौत
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायु सेना का एमआई -17 वी 5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में 7 जवानों की मौत हो गई।
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायु सेना का एमआई -17 वी 5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। जिनमें पांच लोग एयरफोर्स के थे और 2 आर्मी के थे।
यह भी पढ़ें:फिर क्रैश हुआ एयर फ़ोर्स का MIG-23
यह भी पढ़ें |
अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत, रक्षा मंत्री ने जताया शोक
यह दुर्घटना आज सुबह 6 बजे उस समय हुई, जब हेलीकॉप्टर एक हवाई रखरखाव मिशन पर जा रहा था। वायुसेना ने मौके पर राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी है। Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर को दुनिया के सबसे आधुनिक ट्रांस्पोर्ट हेलीकॉप्टर में शुमार किया जाता है। हादसे की वजह हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
यह भी पड़ें: इंडोनेशिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 8 की मौत
यह भी पढ़ें |
भारतीय वायुसेना का हैलीकाप्टर भिंड में हुआ हादसे का शिकार, जानिये पूरा अपडेट
यह हादसा अरुणाचल के तवांग इलाके में हुआ। अरुणाचल का तवांग इलाका काफी पहाड़ी और बर्फीला है। यहां के मौसम को लेकर ठीक-ठीक अनुमान लगाने काफी मुश्किल होता है। इस हादसे की जांच की जा रही है।