Migrant Workers Attacked: प्रवासी श्रमिकों पर हमले के मामले को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट
बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने शनिवार को चेन्नई की जिलाधिकारी एस. अमृता ज्योति के साथ बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले की प्राथमिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत चर्चा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने शनिवार को चेन्नई की जिलाधिकारी एस. अमृता ज्योति के साथ बिहार के प्रवासी श्रमिकों पर कथित हमले की प्राथमिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत चर्चा की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: गया में एक ही परिवार के छह लोगों पर हमला, दो की मौत, चार घायल
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, चार सदस्यीय दल में डी बालमुरुगन, ग्रामीण विकास सचिव, पी कन्नन, आईजीपी (सीआईडी), श्री आलोक, विशेष सचिव, श्रम विभाग और संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक शामिल थे। यह दल यहां पहुंचने के बाद एक आकलन के लिए सीधे चेन्नई कलेक्ट्रेट पहुंचा।
यह भी पढ़ें |
बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को स्कूल के समय ये काम न करने के जारी किये निर्देश
उम्मीद है कि दल में शामिल अधिकारी दौरे के समापन से पहले राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।