Milind Deora: सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवरा, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा रविवार को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवरा
सीएम शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवरा


मुंबई: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने रविवार को शिंदे गुट वाली शिवसेना का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने शिवसेना की सदस्यता ली। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके शिवसेना मेंं जाने के कयास लगाये जा रहे थे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) का झंडा पकड़कर और पार्टी का साफा पहनकर देवरा ने शिवसेना में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मुख्यमंत्री शिंदे का आया बयान , अगर देवरा शिवसेना में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिलिंद देवरा का शिंदे गुट वाली शिवसेना में जाना महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए बड़ा सियासी तौर पर बड़ा झटका माना जा रहा है।

उन्होंने यह फैसला ठीक ऐसे वक्त में लिया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | मिलिंद देवरा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवरा ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ।“

उन्होंने आगे लिखा था “मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’’










संबंधित समाचार