Gujarat: चारा लेकर जा रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ढेर पर बैठे छह मज़दूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

गुजरात में भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका में बृहस्पतिवार को मिनी-ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मार्ग दुर्घटना में छह मज़दूरों की मौत
मार्ग दुर्घटना में छह मज़दूरों की मौत


भावनगर: गुजरात में भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका में बृहस्पतिवार को मिनी-ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं।

वल्लभीपुर के पुलिस उपनिरीक्षक पी.डी. जाला ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पशुओं का चारा ले जा रहा मिनी ट्रक टायर फटने के कारण सड़क किनारे पलट गया।

यह भी पढ़ें | गुजरात के मोडासा में निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे में दबकर मजदूर की मौत, दो घायल

उन्होंने कहा कि वाहन पड़ोसी बोटाड जिले के एक गांव से हरा चारा लादकर भावनगर शहर की ओर जा रहा था।

जाला ने कहा कि 14 खेतिहर मजदूर चारे के ढेर पर बैठे हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब मिनी-ट्रक वल्लभीपुर के मेवासा गांव के पास पहुंचा, तो उसका एक टायर फट गया। चालक के नियंत्रण खो देने के कारण वाहन सड़क से नीचे जा गिरा।’’

यह भी पढ़ें | Road Accident: मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक पलटा, तीन लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल

जाला ने कहा कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार