अटल पेंशन योजना में होगा बड़ा बदलाव, न्यूनतम पेंशन राशि हो सकती है दोगुनी
अटल पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार इसकी अधिकतम आयू सीमा और न्युनतम पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..
नई दिल्ली: अटल पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार इसकी अधिकतम आयू सीमा और न्युमतम पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। इस बात की जानकारी वित्त सचिव राजीव कुमार ने बुधवार को दी। अभी इस योजना के तहत इसमें 40 साल तक को लोग शामिल हो सकते हैं और इसकी न्यूमतम पेंशन राशि 5,000 रुपये है। लेकिन अब इस आयू सीमा को बढ़ाकर 50 वर्ष करने और न्यूनतम पेंशन राशि को दोगुना करते हुए 10,000 रुपये करने का विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
'1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'
बैंको को दिए गए सुझाव
बता दें कि यह सुझाव पीएफआरडीए द्वारा दिए गए हैं जिस पर वित्त मंत्रालय विचार कर रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए राजीव कुमार ने कहा कि बैंको को इस योजना को आगे बढ़ाने और ज्यादा लोगों को जोड़ने के उपाय करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
हड़ताल के कारण देशभर के बैंकों में कामकाम ठप
इस योजना को असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर केंद्रित किया गया है जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा दी जा सके। इसी कारण मुद्रा ऋण योजना के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूहों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ने के लिए बैंको को सुझाव दिया गया है।