बिहार के मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, सरकार में हड़कंप, सचिवालय मीटिंग में लिया था हिस्सा

डीएन ब्यूरो

बिहार सरकार के एक मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने से पूरी सरकार में हड़कंप मच गया है। पॉजीटिव पाये गये मंत्री ने सचिवालय में एक बैठक में हिस्सा लिया था। पढिये पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार सरकार में अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंत्री के कोरोना के पॉजीटिव पाये जाने से सरकार में हड़कंप मच गया है, क्योंकि मंत्री ने दो दिन पहले ही सचिवालय बैठक में हिस्सा लिया था। 

कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंत्री समेत उनकी पत्नी को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने खुद इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें | रोबोटिक टेबलेट से हाईटेक बनेंगे बिहार के विद्यार्थी

 

बिहार का यह ऐसा पहला मामला है, जब सरकार में शामिल कोई मंत्री कोरोना की चपेट में आए हों। साथ ही उनकी पत्नी के भी कोरोना पॉजीटिव पाये जाने से मामला और भी गंभीर हो गया है। ऐसे में अब यह पता लगाया जाना अनिवार्य है कि मंत्री किन-किन लोगों के संपर्क में आये।

यह भी पढ़ें | बिहार सरकार आम के फसलों को बढ़ावा देने के लिए अध्ययन, संरक्षण योजना तैयार करेगी

मंत्री द्वारा दो दिन पहले ही सचिवालय बैठक में शिरकत करने से उनके संपर्क की जांच बेहद अनिवार्य और गंभीर हो गयी है।

इससे पहले उत्तराखंड में ऐसा मामला सामने आया, जहां सरकार में शामिल मंत्री कोरोना पॉजीटिव पाये गये। जिसके बाद मंत्रिमंडल से जुड़े कई मंत्रियों को क्वारंटीन होना पड़ा।  
 










संबंधित समाचार