मंत्री के काफिले की गाड़ी और बस में हुई टक्कर , बाल बाल बचे कर्मचारी
हरियाणा के जींद में किलाजफरगढ़ एवं बुढ़ाखेड़ा के बीच मंगलवार को राज्य के मंत्री बनवारी लाल के काफिले की एक गाड़ी की बस से टक्कर हो गयी । हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जींद: हरियाणा के जींद में किलाजफरगढ़ एवं बुढ़ाखेड़ा के बीच मंगलवार को राज्य के मंत्री बनवारी लाल के काफिले की एक गाड़ी की बस से टक्कर हो गयी । हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को मंत्री बनवारी लाल का काफिला 152डी से होकर जा रहा था और जब यह काफिला किलाजफरगढ़ एवं बुढ़ाखेड़ा गांव के बीच में था तब काफिले की एक गाड़ी बस से जा टकराई। इस टक्कर से पायलट (काफिले की) गाड़ी का शीशा टूट गया और कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें |
जींद: हरियाणा के मंत्री के काफिले की कार से टकरायी बस
पुलिस के मुताबिक जिस बस से टक्कर हुई वह राजस्थान की प्राइवेट बस थी जो पहले पलट गई थी और क्षतिग्रस्त हो गई थी। यह बस आगे के सफर पर थी।
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पायलट गाड़ी बस से भिड़ी है इसकी शिकायत थाने में पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
जींद में दो गुटों में खूनी संघर्ष छह लोग घायल, मामला दर्ज