महराजगंज: पुरंदरपुर में हफ्ते भर से लापता नाबालिक बच्चे को पुलिस ने बिहार के पहाड़पुर से किया बरामद
पुरंदरपुर में लगभग एक हफ्ते से लापता नाबालिक बच्चे को जनपद की पुलिस बिहार से बरामद किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
![महराजगंज पुलिस ने बरामद किया बच्चा](https://static.dynamitenews.com/images/2023/12/22/minor-child-missing-for-a-week-in-purandarpur-recovered-by-police-from-paharpur-in-bihar/658568ac394ec.jpg)
पुरंदरपुर(महराजगंज) पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर थरौली का रहने वाला 12 साल का बालक कृष्णा जायसवाल बीते 15 दिसंबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था।
परिजनों के काफी खोज-बीन के बाद जब लड़के का पता नहीं चला तो स्थानीय थाने मे तहरीर दिया। जिसके बाद जिसके बाद पुलिस ने मु0अ0सं0 381/2023 धारा 363 भा0द0वि0 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर जांच-पड़ताल मे जुटी थी।
यह भी पढ़ें |
भारी मात्रा में गांजा बरामद, जानें कैसे घेराबंदी कर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार CCTV फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहार के मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़के को सकुशल बरामद किया और आज उसके पिता अमरनाथ जायसवाल को सुपुर्द कर दिया गया।