Himachal Pradesh: शिमला में दो मंजिला इमारत में लगी आग, नाबालिग की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू अनुमंडल में दो मंजिला इमारत में आग लगने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी और सात अन्य लोग झुलस गये। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू अनुमंडल में दो मंजिला इमारत में आग लगने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गयी और सात अन्य लोग झुलस गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टोडसा गांव निवासी सोहन लाल के दो मंजिला घर में मंगलवार व बुधवार की दरम्यान रात को आग लग गयी।

अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़के की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

यह भी पढ़ें | गाड़ी की चपेट में आने से पीडब्ल्यूडी के सुरक्षाकर्मी की मौत

वहीं, एक अन्य घटना में, कुमारसेन अनुमंडल स्थित एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार तड़के आग लगने से लकड़ी का डिपो जलकर खाक हो गया।

अधिकारियो के मुताबिक, आग सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी। जिसे बुझाने के लिए कुमारसेन, झाकड़ी और रामपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। वहीं, रामपुर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम भी मौके पर मौजूद है।

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चला है। वहीं, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें | शिमला में भूस्खलन से महिला की मौत, दो लोग घायल

 

 










संबंधित समाचार